Breaking News

वाहन चेकिंग में एक हजार रुपए की वसूली


वंशी
(अरवल) वंशी थाना मुख्यालय गेट पररविवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर ₹1000 राजस्व की वसूली की गई .थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान बगैर हेमलेट मोटरसाइकिल चला रहे युवकों से ₹1000 की वसूली की गई.वही वाहन जांच की खबर लगते ही बगैर हेमलेट वाले मोटरसाइकिल चालक रास्ता बदलकर आने जाने को विवश देखे गए. वाहन चेकिंग अभियान में पंकज कुमार समेत पुलिस बल मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!