स्नान करने के दौरान दो चचेरे भाई की मौत.
वंशी (अरवल ) नगवां गांव स्थित नाला में नहाने के दौरान डूबने से दो युवक की मौत पर गांव में शोक की लहर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने दादी के श्राद्व क्रम में आए चंदन कुमार एवं सन्नी कुमार गांव स्थित नाला में स्नान करने के दौरान गहरा पानी में चले जाने से दो अपने चचेरे भाइयों की मौत हो गई.दादी के श्राद्व भी अभी नही हुई हैं कि घर में एक साथ दो युवक की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है. घटना की जानकारी मिलते ही किंजर थाना अध्यक्ष परिजन को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा जेडी प्रखंड अध्यक्ष रणधीर कुमार मुन्ना कुमार शैलेश कुमार रंजीत सिंह समेत अन्य लोगों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजन को संताबना दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!