Breaking News

पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण समापन..


वंशी
(अरवल )सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखण्ड संसाधन केंद्र में पांच दिवसीय स्कूल रेडिनेस मॉड्यूल चहक प्रशिक्षण रविवार को समापन हुई. समापन समारोह की अध्यक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम की संचालक संगीता श्रीवास्तव ने किया.इन्होंने चहक प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों को शत प्रतिशत विधायल में टी एल एम विशेष रूप से 1 से 5 क्लास के बच्चों टीचिंग अप्रोच करने को अपील किया. उन्होंने कहा कि चहक मॉड्यूल के विकसित 140 गतिविधियों का प्रशिक्षण दिए गए. संगीता श्रीवास्तव ने चहक के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.इस मौके पर एफ एल एन सदस्य अरुण कुमार मास्टर प्रशिक्षक सिम्पी कुमारी एवं साधना कुमारी अनिल कुमार मास्टर ट्रेनर पंकज कुमार,दिलीप कुमार,ब्रजेश किशोर सिंह,मेंटर अमित आनंद,मनोज कुमार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!