संस्था के चेयरमैन द्वारा प्रखंड केंद्र कुर्था का किया गया औचक निरीक्षण
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
जन शिक्षण संस्थान वंचित , कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संपोषित, प्रखंड केंद्र कुर्था का संस्था के चेयरमैन राजकुमार सिंह के द्वारा प्रखंड में चल रहे इलेक्ट्रिशियन एवं सिलाई कटाई कढ़ाई, असिस्टेंट ड्रेसमेकर, हेल्पर इलेक्ट्रिशियन टेक्निशियन, trade ka, प्रखंड केंद्र कुर्था का औचक निरीक्षण किया गया, चेयरमैन के द्वारा छात्रों की उपस्थिति एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष रूप से निरीक्षण किया गया, एवं संस्था में किसी तरह का कोई भी प्रॉब्लम समस्या को उन्होंने ऑनस्पॉट निपटारा करने का आदेश निदेशक रोशन कुमार को दिया,, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि इस संस्था का हमारा मूल उद्देश समाज के वंचित वर्ग के जो पैसे के अभाव में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर पाते हैं उनका प्रशिक्षण देकर उसे समाज के मुख्यधारा में उसे जोड़ना है।
संस्था द्वारा ब्यूटीशियन कंप्यूटर मोबाइल इलेक्ट्रीशियन सिलाई कटाई पढ़ाई ब्यूटी कल्चर ड्रेस मेकिंग, हाउस वायरिंग बिजली वायरिंग रोजगार परक प्रशिक्षण देकर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना संस्था का मुख्य रूप से उद्देश्य है,, इस अवसर पर अनुदेशक का निधि कुमारी अनुदेशक प्रखंड अनुदेशकबिरेंद्र प्रसाद,,कलावती,देवी,काजल कुमारी,छोटन मांझी,निधि कुमारी,nishi Kumari,Sima, सोनी कुमारी संगीता कुमारी काजल कुमारी प्रभादेवी अंशु कुमारी निकिता कुमारी सोनी कुमारी, उपेंद्र कुमार राजा कुमार राजू कुमार विवेक कुमार रंजय कुमार अमरजीत कुमार अरुण कुमार विक्रम कुमार सुनील कुमार शुभम कुमार शिवम कुमार प्रशिक्षण केंद्र के सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!