Breaking News

खेमकरण सराय कुर्था बाजार में श्रम कार्ड का कैंप का किया गया आयोजन


अरवल जिला ब्यूरो प्रमुख बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अरवल जिले के श्रम अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी विकास कुमार के आदेशानुसार खेमकरण सराय पंचायत के कुर्था बाजार में श्रम कार्ड शिविर कैंप का आयोजन किया गया, इंटक जिलाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी के देखरेख में शिविर कैंप का आयोजन किया गया था, इसमें मजदूर वर्ग के सैकड़ों लेबर क्लास के लोगों ने अपना श्रम कार्ड बनवाया, इस अवसर पर वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी उपेंद्र कुमार धनंजय कुमार नागेंद्र कुमार अमित कुमार समाजसेवी राहुल कुमार राजू कुमार एवं समाजसेवी राजीव कुमार रंजीत कुमार अमरजीत कुमार छोटन मांझी विवेक कुमार पंडित हरि नारायण पंडित नरेश sawe, रौनक कुमार रौनक कुमार, जितेन कुमार रामजी कुमार कृष्णा चौधरी रविंद्र कुमार अरुण दास बबीता कुमारी सैकड़ों लेबर मजदूरों ने अपना श्रम कार्ड बनवाया, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि कुर्था प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में श्रम कार्ड शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसका मजदूर वर्ग के लोग इसका लाभ उठाएं,, कोई भीआदमी छूटे नहीं,, जिस मजदूरों का उम्र 16 से 59 के बीच है उसका श्रम कार्ड बनाया जा रहा है उसके लिए आधार एवं बैंक अकाउंट एवं मोबाइल बहुत जरूरी है क्योंकि उसे मैसेज आता है उसी से ही श्रम कार्ड बनता है,, श्रम अधीक्षक प्रियंकाकुमारी ने बताया कि, इस शिविर कैंप हर्बल जिले के सभी प्रखंड में सभी ग्राम पंचायतों में लगाया जा रहा है मजदूर वर्ग के लोग इसका शिविर कैंप का लाभ उठाएं अपना श्रम कार्ड जरूर से जरूर बनवाय।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!