छात्र को असामयिक मृत्यु पर विद्यालय में शोक सभा का आयोजन
अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी( अरवल) मध्य विद्यालय खैरा में 6 वर्ग के छात्र समीर राज के असामयिक मृत्यु पर विद्यालय परिवार की ओर से शोक सभा का आयोजन की गई. शोक सभा की अध्यक्षता विद्यालय के वरीय शिक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने किया. शोक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समीर राज किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित था इनके पिता जी अपने पुत्र को बीमारी से बचाने को लेकर अचल पूंजी खेत बेचकर भेलौर ले गए. विद्यालय के छात्र के असामयिक निधन खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई .विद्यालय परिवार की ओर से शोक सभा कर 2 मिनट के मौन रखकर मृतक छात्र के आत्मा को शांति की कामना किया गया .विद्यालय परिवार की ओर से मृतक के पिता को आर्थिक सहयोग राशि के रूप में देकर परिजन को सांतावना दिया. शोक सभा में शिक्षक शिक्षिकाएं के साथ-साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!