Breaking News

लाठी मार एडीएम पर खाना पूर्ति की कारवाई तथा बेगूसराय की घटना निंदनीय:- आनंद चंद्रवंशी


अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

अरवल पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि बिहार में नौकरशाही पूरी तरह हावी है, और मुख्यमंत्री जी का जनता का राज कहना बैमानी हैं, एक तरफ सरकार कैबनेट के पहली बैठक में बीस लाख युवाओं को नौकरी देने की बात करता है, जबकि कैबनेट के चार बैठक के बाद भी एक भी युवाओं को नौकरी नहीं दिया गया, उलटे युवाओं को लाठी से पिटवाया गया और युवाओं पर मुकदमा दर्ज करवाया गया। दूसरी तरफ लाठी मार एडीएम पर कारवाई नही कर विभगीय ट्रान्सफर कर खानापूर्ति किया गया जिसका हमसब कड़ी निन्दा करते हैं। ये जनता की सरकार कतई नहीं हो सकता है, ये सरकार तो नौकरशाहो का सरकार हैं। इस सरकार में पुलिसिया सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है। चालीस- चालीस किलोमीटर अपराधी बाइक से सवार होकर दर्जनों लोगों को गोली मरता घूमता फिरता है, तथा चार - चार थानों का सीमा पार करता है, और पुलिस हाथ पर हाथ धरकर चैनफरमाता रहता है। ताजुब की बात ये है कि पत्रकारों द्वारा इस घटना के बारे में मुख्यमंत्री से पूछने पर हसी -ठिठोली करते हैं, ऐसे संवेदनहीन मुख्यमंत्री को जनता समय आने पर जवाब जरुर देगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!