कुर्था नगर पंचायत में 17 नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए, 12 नगर पंचायत उपाध्यक्ष के लिए, एवं 72 वार्ड पार्षद के लिए किया नामांकन
अरवल जिला ब्यूरो प्रमुख वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
प्रखंड विकास पदाधिकारी जिया उल हहक,sah,nirbachi पदाधिकारी, ने बताया कि कुर्था नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 17 उम्मीदवारों ने नामांकन किया एवं उपाध्यक्ष पद के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया एवं वार्ड पार्षद के लिए 72 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, आज नामांकन का अंतिम दिन था, प्रत्याशियों के जन समर्थक, बहुत भारी संख्या में रंग गुलाब एवं फूल मालाओं से प्रत्याशियों को ऐसे रंगअबीर खेल रहे थे,, कुर्था थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि कि सिर्फ प्रत्याशी एवं उनके प्रस्तावक को ही गेट के अंदर जाएगा, प्रशासन की बहुत ही बहुत ही सराहनीय पहल पर मुस्तैद देखे गए, महिलाओं के लिए महिला पुलिस अधिकारी तैनात थी, आज नामांकन के अंतिम तिथि होने के चलते सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रखंड कार्यालय में मेला जैसा नजर आ रहा था, जन समर्थक का सैलाब था।
नामांकन के बाद अंदर निकलते हैं उसे के जनसमर्थन फुल माला अदाओं से ला दे रहे थे एवं रंगी अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरों को शुभकामनाएं एवं बधाई दे रहे थे, जन समर्थक अपने प्रत्याशियों के पक्ष में नारे भी लगा रहे थे,,,,, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए समाजसेवी अमित कुमार ने नामजद की का पर्चा भरा, उपाध्यक्ष पद के लिए रविंद्र कुमार प्रसाद ने नामांकन किया, वार्ड पार्षद 1 सुंदरी देवी, रविंद्र कुमार, कृष्णा चौधरी, मनोज कुमार, अध्यक्ष पद के लिए रामप्रवेश पासवान, बबली देवी, टिंकू कुमार अकेला, रामदीप्यादाव, प्रफुल्ल कुमार एवं अन्य सैकड़ों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!