Breaking News

ईबोनी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज गायत्री निधि परिवार द्वारा कराया गया दार्जिलिंग टूर का दर्शन


अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

ईबोनी गायत्री परिवार द्वारा संस्था के प्रबंध निदेशक राकेश रंजन द्वारा दार्जलिंग turका दर्शन कराए गया,, इसके पूर्व हिस्सा द्वारा जगन्नाथ पुरी ,नैनीताल गोवा, कोलकाता के दीघा, गोवा, थाईलैंड, नेपाल का दर्शन, संस्था के के जितने भी कार्यकर्ता जिन्होंने अपना टारगेट , पूरा किया, उनको, संस्था, द्वारा, टूर का आयोजन किया जाता है,,निदेशक उपेंद्र कुमार ने बताया कि, कार्यकर्ता संस्था के रीढ़ होते हैं, का संस्था का मान का सामान रखा जाएगा, जोगी साथी को ट्रॉफी एवं मेट्रो द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

 एफसी शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि धारा 140 व्यक्तियों को दार्जलिंगदर्शन में टूर में शामिल किया गया है, कर्तव्य जोगीसाथी को मान सम्मान का ख्याल संस्था द्वारा रखा जाता है, टाइगर हिल चिड़ियाखाना,,चाय बागान,, budhtempal,, सभी शुभ ख्यात जग्गू का दर्शन संस्था द्वारा कराया गया,, इस अवसर पर संस्था के एमडी राकेश रंजन सर निदेशक उपेंद्र कुमार, सीईओ केके दुबे गोपाल पाठक, मैनेजर अंकित कुमार, एनके पांडे सर, अंकित कुमार प्रतिभा कुमारी, डबल डायमंड अशोक कुमार दशरथ कुमार, आशीष पासवान, चुन चुन कुमारी, मणि भूषण कुमार दिनेश प्रभाकर, चौधरी वीरेंद्र प्रसाद अनीश कुमार गणेश उपाध्याय कलावती देवी, अरुणा देवी निधि कुमारी कुमकुम कुमारी,, निकिता कुमारी टीम वरिष्ठ एवं सहयोगी कार्यकर्ता सक्रिय कार्यकर्ता 140 कर्तव्य योगी साथियों का दर्शन कराया गया।

4 सेक्टर में काम करती है रियल एस्टेट फार्मा, बीमा,प्रोडक्ट, कार्य करती है, द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान का ख्याल रखा जाता है एवं संस्था द्वारा उन्हें रिवाज पुरस्कार एवं टूर का दर्शन कराया जाता है जितने भी चीवर है सभी का टूर कराया जाता, ब्यूरो प्रमुख वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट अरवल कुर्था पत्रकार,, द्वारा पांच दिवसीय टूर भ्रमण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!