Breaking News

आ रहा है नितेश सिंह यादव पत्रकार का सुपरहिट देवी गीत ‘मईया आवाना ’

 


चंदौली चकिया का लाल भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टाइलिस्ट स्टार सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार एक से बढकर एक हिट सांग देते ही जा रहे हैं। उनके गाए हुए गाने मिनिटों में वायरल हो जाते है और दिन खत्म होते होते ट्रेंडिंग में शामिल हो जाते हैं। अब सिंगर नितेश सिंह का नया देवी गीत ‘ मईया आवा ना’ भोजपुरी के वेव कंपनी चैनल पर जारी होने जा रहा है। बताते चलें कि

सांग का पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही वायरल हो गया है और नितेश सिंह के फैंस इस पर तरह तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। गाने के पोस्टर में नितेश सिंह  हाथ जोड़े चेहरे पर मुस्कान लिए खड़े है



 नवरात्रि की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही वक्त बचा है. नवरात्रि के नौ दिनों में चारों तरफ माता के भजन सुनाई देते है यह भजन बहुत ज्यादा प्रिय है दर्शकों के बीच में बहुत जल्द लांच होने जा रहा है


कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!