Breaking News

सोनो प्रखंड के साक्षर महिलाओं ने दीया महापरीक्षा


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत कुल 17 संकुल सेंटर पर रविवार को साक्षर महिलाओं ने दीया महापरीक्षा । बुनियादी साक्षरता अभियान के तहत प्रखंड के 115 शिक्षा सेवकों ने 2160 निरीक्षण महिलाओं को साक्षर किया गया है । मौके पर उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास सोनो ने बताया कि सभी केंद्रों पर उपस्थित सेंकड़ों की संख्या में साक्षर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर महापरीक्षा में भाग लिया , तथा केंद्रों पर सभी शिक्षा सेवक उपस्थित पाए गए । साथ ही श्री दास ने बताया कि बुनियादी साक्षरता के तहत कुछ समय के बाद सोनो प्रखंड में सत प्रतिशत साक्षर मिलेंगे , और निरक्षरता से उन्हें आजादी मिलेगी । उक्त महापरीक्षा में मॉनीटर के रूप में शिक्षक प्रदीप कुमार आर्य , केआरपी राजीव कुमार के अलावा प्रकाश दास , प्रकाश बौद्ध , चंद्रिका चौधरी , सुभाष रजक , सरजू भुइया , मंटू कुमार मांझी , सुमन लता मुर्मू , चंपा कुमारी , संगीता कुमारी , विकास दास तथा दिलीप दास उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!