जन वितरण प्रणाली पर डीएम की कार्रवाई, आठ का लाइसेंस रद्द
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिला अंतर्गत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का सफल संचालन एवं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला पदाधिकारीयों के द्वारा लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है । जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को किया गया निरिक्षण के क्रम में विभिन्न प्रखंडों के क्ई जन वितरण प्रणाली के दुकानों की जांच की गई । जिसमे कुल आठ जन वितरण प्रणाली के दुकानों की लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है । श्री सिंह ने जमुई जिला अंतर्गत सभी विक्रेताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित समय पर दुकान खोलना , सुचना पट्ट पर अंकित भंडारन मुल्य पर एवं निर्धारित मात्रा में लाभुकों को खाधान्न कि आपुर्ति करना सुनिश्चित करें । उन्होंने सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को आगाह कर सख़्त निर्देश देते कहा कि इसके उपरांत भी यदि किसी भी जन वितरण प्रणाली के विरुद्ध शिकायत मिलती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किया जायेगा । साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई किया जायेगा । लाइसेंस रद्द किए गए जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं में गिधोर प्रखंड के ग्राम पंचायत सेवा के गुड्डू कुमार , झाझा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बलियाडीह के मो० शमीम , जमुई प्रखंड वार्ड नंबर 22 के अजीत कुमार कैशरी , खेरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झुण्डों के साकेंद्र पासवान , सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गोखुला फतैहपुर के काजल कुमारी , लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गौड़ा के उपेंद्र पासवान , खैरा प्रखंड ग्राम पंचायत खैरा के शैलेंद्र कुमार तथा लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत काला के सदानंद साव शामिल हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!