वार्ड सचिव संघ की बैठक आयोजित एकजुट होने का लिया गया संकल्प
जमुई / सोनो से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई: पुर्व वार्ड सचिव संघ की एक दिवसीय बैठक रविवार को सरकारी बस डिपो जमुई में जिला अध्यक्ष परशुराम तॉती की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रदेश प्रवक्ता श्री रिंकु सिंह मौजूद थे । बैठक में जमुई जिले के सभी पुराने वार्ड सचिवों को पुनः एकजुट होने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । चर्चा के दौरान कहा गया है कि न्ई सरकार के गठणोपरांत पुराने वार्ड सचिवों में एक उम्मीद की किरण जग गई है । क्योंकि पिछले 13 दिशंबर 2021 को पंचायती राज विभाग के द्वारा जब एक लैटर जारी हुआ था तब बिहार के सभी 114631 वार्ड सचिव संघ के लोगों ने पटना के गर्दनीबाग में दिनांक 15 दिशंबर 2021 से लगातार 27 दिशंबर तक धरना देने का काम किया ।
उस दौरान बिहार के वर्तमान उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर आकर हम सभी वार्ड सचिवों को आश्वासन देते हुए कहा गया था कि हमारी सरकार बनेगी तो वार्ड सचिवों को जरुर स्थाई करेंगे । बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने महा गठबंधन की नई सरकार से सभी पुराने वार्ड सचिवों को अनुभव के आधार पर पुनः अपने पद पर स्थाई करने की मांग की है । बैठक में जिला संगठन प्रभारी गिरीश तांती , प्रखंड कोषाध्यक्ष नंदलाल रावत , अलिगंज प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव , सिकंदरा प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव , जमुई प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार , लक्ष्मीपुर प्रखंड अध्यक्ष चंदन मांझी , गीधोर प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव सहित बड़ी संख्या में संगठण के लोग शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!