बारिश से विधालय परिसर तालाब में तब्दील
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले के पतंबर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का प्रांगण पिछले दो दिनों पूर्व से लगातार जारी बारिश का पानी जमा हो जाने से तालाब का रुप अख्तियार कर लिया है । बताया जाता है कि उक्त विद्यालय में जमा पानी की निकासी नहीं होने के कारण विधालय भवण के क्लास रूम में पानी प्रवेश कर जाने से बच्चों को पठण पाठण में में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । साथ ही शिक्षा ग्रहण करने वाले छोटे छोटे बच्चों और शिक्षकों को तालाबनुमा किचड़ से भरी राहों से आवागमन करना पड़ रहा है ।
जिस कारण बच्चों और शिक्षकों को एक भयंकर बिमारी फैलने की संभावना बनी हुई है । ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष बरसाती पानी से विधालय परिसर भर जाता है और किचड़ में तब्दील हो जाती है जिस कारण क्ई बच्चे उक्त किचड़ में फिसलकर गिर पड़ते हैं , इसके बावजूद भी पानी की निकासी के लिए विभाग चुप्पी साधे हुए हैं । बताया जाता है कि विधालय पुराना होने के कारण सड़क से काफी नीचे हो गया है जिस वजह से हल्की बारिश होने के बाद भी विधालय परिसर तालाब में तब्दील हो जाती है । जिसे लेकर विधालय परिसर की समतलीकरण के साथ साथ अन्य समस्या को लेकर विभाग को क्ई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन विभाग द्वारा आज तक इस समस्या का निराकरण नहीं किया जा सका है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!