अवकाश प्राप्त मुख्य अभियंता ने किया बंद पड़े कुटीर उद्योग का शुभारंभ
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई: बहुत जल्द बैटरी , सैनेटरी , पैड़ एवं अन्य ऊधौग की स्थापना की जाएगी , हमारा उद्देश्य है की छह माह में 100 उधौग धंधे चाहे वह कुटीर उद्योग हो या लघु उद्योग इसकी स्थापना करने की बात पैरामटिहाना पंचायत के भरतपुर गांव में विगत कई वर्षों पूर्व से बंद पड़ा शंभु दास का साबुन एवं सर्फ निर्माण होने वाली एक कुटीर उद्योग का पुन: शुभारंभ करने के दौरान अवकाश प्राप्त मुख्य अभियंता पथ निर्माण विभाग रमेश कुमार सिंह ने कही ।
मौके पर उपस्थित समाजिक बुद्धिजीवी एवं जन प्रतिनिधियों के साथ साथ खासकर बैरोजगार युवकों से आह्वान किया कि सभी युवा अपनी मानसिकता को बदलें , सिर्फ सरकार के भरोसे रहना गलत है । उधोग धंधे के बारे में सोचें और आगे आयें , वैसे युवाओं को हम तथा संभव आगे बढ़ाने का काम करेंगे । इस अवसर पर पूर्व मुखिया सुधीर कुमार सिंह , पुर्व पंचायत समिति सदस्य मो० नुरुल हशन , अरविंद कुमार सिंह , देवेंद्र सिंह , राजकुमार मंडल , नरेश मंडल , विकास कुमार , उमेश कुमार दास , मकसूद आलम , राजेंद्र यादव , नंदु दास , अशोक कुमार तथा अनुज कुमार आदि मौजूद थे । गौरतलब है कि श्री सिंह के द्वारा मुख्य रूप से बैरोजगारों को पलायन पर रोक लगाने हेतु एक छोटा सा प्रयास से शुरू किया गया है । साथ ही सोनो एवं चकाई के साथ साथ जमुई जिले को बिहार के मानचित्र पर पहुंचाने का संकल्प लेते हुए कहा गया है कि कोई भी कार्य अकेला संभव नहीं है , समाज के प्रति चिंतित रहने वाले समाजिक लोगों के साथ जन प्रतिनिधि एवं पढ़े लिखे युवाओं को भी आगे आना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!