लोह निर्माता भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा बाजे गाजे के साथ विसर्जन
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
लोह निर्माता भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन जमुई जिले में ढोल बाजे के साथ झुमते हुए लोगों ने धुमधाम व हर्षोल्लास पूर्वक किया गया । बस स्टैंड , प्रतिष्ठानों , उधोगों तथा गैराजों में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का पूजा पिछले शनिवार को विद्वान पंडितों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया था , जहां पर रंग बिरंगी लाईटों से सजी पुजा पंडालों की चमक देखने लायक रही । साथ ही भगवान विश्वकर्मा की पुजा को लेकर विभिन्न स्थानों पर भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा । विसर्जन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने डीजे की धुन पर प्रतिमा के साथ झुमते हुए पैदल चल रहे थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!