बैरोजगारी को ले बैठक आयोजित,उद्योग लगाने पर चर्चा, मुख्य अभियंता उपस्थित
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुबा में लखन कियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय की अध्यक्षता में कुटीर उद्योग लगाने के लिए एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई । जहां पर अवकाश प्राप्त मुख्य अभियंता श्री रमेश कुमार सिंह पटना उपस्थित हुए । उक्त बैठक में पंचायत के विभिन्न गांवों से आए लोगों की बैरोजगारी को दूर करने एवं पलायन को रोकने के लिए कुटीर उधोग लगाने से संबंधित जानकारी दी गई । बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अभियंता श्री सिंह ने कहा कि जमुई जिले के लोगों को अन्य प्रदेश पलायन पर रोक लगाने एवं बैरोजगारी दुर करने के लिए आगामी छह माह के अंदर सोनो प्रखंड छेत्रों में कुल 100 लघु उद्योग एवं कुटीर उद्योग लगाने का लक्ष्य रखा गया है । ताकि यहां से सेंकड़ों से अधिक बैरोजगार लोगों को रोजगार मुहैया कराई जा सके ।
उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए यहां के युवाओं की मानसिकता बदलते हुए उन्हें रोजगार मुहैया कराने की जरूरत है । वहीं मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय ने मुख्य अभियंता श्री सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि श्री सिंह के इस पहल पर सोनो प्रखंड छेत्र में निश्चित ही बैरोजगारों को पलायन से रोका जा सकेगा और उन्हें रोजगार का अवसर प्राप्त होंगे । मौके पर लखन कियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय के अलावा समाज सेवी देवेंद्र सिंह , प्रदीप पांडेय एवं शंभु दास के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!