Breaking News

छात्र लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष बने राहुल कुमार


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई: पैरा मटिहाना पंचायत के पंचायत भवन में छात्र लोजपा संगठन ( रामविलास ) के जिलाध्यक्ष आशीष रावत की अध्यक्षता में प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव कराया गया । जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सह चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी श्री संजय कुमार मंडल , छात्र लोजपा के प्रदेश सचिव हरेराम रावत एवं जिला संयोजक रौशन विश्वकर्मा उपस्थित हुए । कार्यक्रम में मौजूद लोजपा के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं तथा समाज सेवियों की सर्व सम्मति से नैयाडीह गांव निवासी राहुल कुमार को छात्र संघ का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया । तत्पश्चात राहुल कुमार को फुल माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव श्री संजय कुमार मंडल ने कहा कि राहुल कुमार को छात्र संघ का प्रखंड अध्यक्ष का ताजपोशी इसलिए किया गया है ताकि ये लोजपा रामविलास को मजबूती प्रदान करेंगे । उन्होंने राहुल कुमार को प्रशस्ति पत्र सोंपते हुए कहा कि मुझे पुर्ण भरोसा है कि आप पार्टी के हित के लिए तन और मन से काम करेंगे । मौके पर मौजूद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल ने कहा कि राहुल कुमार की युवा वर्ग में काफी पकड़ हे जिस कारण राहुल कुमार को छात्र संगठन का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर पार्टी को मजबूती प्रदान होगी । वहीं प्रदेश सचिव हरेराम रावत ने भी अपना विचार दिए । प्रखंड अध्यक्ष का पद भार ग्रहण करने के बाद राहुल कुमार ने कहा कि पार्टी ने मुझपर विश्वास कर जो भार सौंपा है उस भरौशे को में कभी टुटने नहीं दुंगा तथा पार्टी के हित के लिए तत्परता के साथ सदैव कार्य करता रहुंगा । इधर कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने राहुल कुमार को प्रखंड अध्यक्ष का पद प्राप्त होने पर उन्हें बधाई देते हुए लोजपा रामविलास जिंदाबाद , चिराग पासवान जिंदाबाद , संजय कुमार मंडल जिंदाबाद का नारा लगाया । इसके पुर्व कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को फुल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!