Breaking News

विधालय प्रधान की मनमानी बच्चों के साथ खिलवाड़


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

जमुई जिले के सोनो प्रखंड छेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर मे शिक्षकों द्वारा इन दिनों बच्चों के साथ किये जा रहे खिलवाड़ के कारण बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावकों ने विधालय पहुंचकर विधालय प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । विधालय में नामांकित कुल 350 बच्चों की जगह मात्र 40 बच्चे हो रहे उपस्थित । ग्रामीणो ने विधालय प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास सोनो को एक लिखित आवेदन दिया है । आवेदन मे कहा गया है कि उक्त विधालय महिने मे चार दिन खुलती हे जिस कारण बच्चों की संख्या में काफी कमि आई है , जबकी रजिस्टर मे 350 बच्चों की खाना पुर्ती कर मध्यान भोजन का सभी सामग्री मिली भगत कर गबन कर लिया जाता है । साथ ही विधालय प्रधान की मिली भगत पर स्थानीय ग्रामीणो द्वारा क्ई कमरों को अतिक्रमण कर लिया गया है । अभिभावकों द्वारा शिक्षा पदाधिकारी सोनो को दिया गया आवेदन पर सप्ताह दिन गुजर जाने के उपरांत भी अब तक कार्रवाई करना तो दुर जांच तक नहीं की जा सकी हे। जिस कारण बच्चों के अभिभावकों ने जिला पदाधिकारी जमुई से इस विधालय की जांचो परांत कार्रवाई करने की मांग की है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!