जमुई में होने वाले मतदान का चुनाव चिन्ह घोषित
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अवनिश कुमार सिंह के द्वारा जमुई नगर परिषद ओर सिकंदरा नगर पंचायत के लिए चुनाव चिन्ह की घोषणा कर दिया गया है । जिसमे वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के लिए ढोलक , कलम दवात , टेम्पो , मोमबत्ती , वायुयान , काठगाड़ी , मोर , चिमनी , टुल , पुल , कैमरा , जोड़ा बैल , खजुर का पेड़ , बाल्टी , जग , चापाकल , टोकरी , उगता हुआ सूरज , तोता , टैलीविजन , टार्च , डीजल पंप , टॉफी , गाजर , ट्रेक्टर , मोबाइल , कुंआ , कुर्सी , स्टोव , ब्लेक बॉर्ड , ऊंट , कीताब , सिटी , सेव , हंसुआ , कैतली एवं गेश चुल्हा शामिल हैं । इसी प्रकार मुख्य पार्षद के लिए जहां कप ओर प्लेट , मोटर साइकिल , नल , ताला चाबी , टमटम , प्रेशर कुकर , शिलाई मशीन , कबुतर , चरखा , चारपाई , टाईपराईटर , मछली , वैन , मैज , टेबल लैंप , रेल इंजन , गेश सिलेंडर , हॉरमोनियम , बल्व , दिया , कोट , जोड़ा हिरन , मुर्गा , कछुआ , लेटर बॉक्स , सीढ़ी स्टुल , कुदाल आलमीरा , जीप ओर शंख शामिल हैं वहीं उप मुख्य पार्षद के लिए गेहूं की बाली , पीपल का पत्ता , घड़ा , चश्मा , कुल्हाड़ी , टैबल फैन , तितली , पानी वाला जहाज , आम , स्कुटर , रोड रौलर , बकरी , हाथ ठेला , बत्तख , तराजू , कार , छाता , डमरु , घोड़ा , तबला ओर डमरू शामिल हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!