Breaking News

लापता जीएसई कर्मी का शव पानी में तैरता बरामद


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई: जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया कंपनी के द्वारा सिकंदरा थाना क्षेत्र के मंजोस गांव स्थित काला आहर का सर्वे करने आये भागलपुर जिले के पिरपेंती गांव निवासी एक कर्मी संतोष मरांडी उक्त आहर का गहराई पानी मापने के क्रम में काफी गहराई में जाकर लापता हो गया ‌। जिसकी सुचना पाकर पुलिस ने लापता कर्मी की काफी खोजबीन की , लेकिन कोई पता नहीं चला । 


अंततः तकरीबन 22 घंटे के बाद उक्त व्यक्ति का शव आहर के किनारे उपलाता हुआ मिला । इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाकर पोस्ट मार्टम के लिए जमुई सदर भेज दिया । बताया गया है कि मंजोश गांव स्थित काला आहर में तकरीबन छह माह पूर्व से ही जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम द्वारा विभिन्न गांवों में जाकर ड्रिलिंग कर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा था , सर्वेक्षण कार्य के दौरान उक्त कर्मी पानी की गहराई का माप करने के क्रम में डुबने से उसकी मौत हो गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!