अस्पताल प्रबंधक पर लगा अवैध राशि वसूलने का आरोप
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई: रेफरल अस्पताल चकाई हमेशा अपनी व्यवस्थाओं और कार गुजारीयों को लेकर चर्चा में रहा है । कभी यहां अस्पताल में लापरवाही की बात सामने आती है तो कभी फर्जी तरीके से आशा बहाली की बात सामने आती है । एक बार फिर से रेफरल अस्पताल सुर्खियों में है । इस बार आशा कार्यकर्ता गुड़िया देवी ने रेफरल अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी पर जन्मतिथि में नाम सुधार को लेकर अवैध रुपया वसूलने का आरोप लगाया है । इसको लेकर उन्होंने रेफरल प्रभारी के नाम ऑन ड्यूटी डॉक्टर को आवेदन दिया है । जिसमें उन्होंने कहा है कि वह नारगी गांव की रहने वाली है और चकाई रेफरल अस्पताल में आशा के पद पर कार्यरत है । जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन्मतिथि में अंतर का सुधार का आदेश होने के बाद सभी आशा कर्मियों की तरह वह भी अपना जन्म तिथि सुधार कराने चकाई रेफरल अस्पताल के प्रबंधक उपेंद्र चौधरी के पास गई और कागजात दिया तो उपेंद्र चौधरी द्वारा बोला गया कि प्रत्येक आशा को 10 , 10 हजार रूपया देना होगा । तभी नाम सुधार हो सकेगा । मेरे द्वारा विरोध करने पर उन्होंने मुझे तरह-तरह की धमकी दी । इसके बाद मैंने डर से 10 हजार रूपया दे दिया । इसका वीडियो भी मेरे पास उपलब्ध है । इस बात की भनक लगते ही रेफरल प्रबंधक मुझे कई प्रकार की धमकियां दे रहे हैं । और नौकरी खत्म करने की बात कह रहे हैं । आवेदन में पूरे मामले की जांच कराने की मांग की गई है । इधर मामला प्रकाश में आने के बाद अस्पताल के कर्मियों में हड़कंप मच गया है । वहीं इस मामले पर अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी ने बताया कि आशा कार्यकर्ता किसी के बहकावे में आकर मन गढ़ंत ओर झुठा आरोप मुझपर लगा रही है । यह आरोप पूरी तरह निराधार है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!