Breaking News

लोजपा नेता संजय मंडल को दुर संचार लिमिटेड ने किया सलाहकार सदस्य मनोनीत


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान की अनुशंसा पर लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव श्री संजय कुमार मंडल को भारतीय दुर संचार निगम लिमिटेड के द्वारा मुंगेर प्रमंडल का दुर संचार सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है । दुर संचार बीएसएनएल ऊदम विभाग मुंगेर ओपी प्रमुख सह उप महाप्रबंधक मुंगेर के द्वारा जारी स्विकृति पत्र में कहा गया है कि आगामी 13 जनवरी 2024 की अवधि एवं अगले निर्देश जारी होने तक आपको टीएसी सदस्य के रूप में नामित किया गया है । 

साथ ही जारी पत्र में कहा गया है कि आपके प्रिपेड मोबाइल कनेक्शन पर जीपीआरएस की सुविधा , एसटीडी की सुविधा रोमिंग एसएमएस आदि के साथ अतिरिक्त विभिन्न क्ई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएगी । भारत संचार निगम लिमिटेड उधम विभाग मुंगेर के ओपी प्रमुख सह उप महाप्रबंधक के द्वारा जारी स्विकृति पत्र में कहा गया है कि आगामी 13 जनवरी 2024 तक या अगले निर्देश की अवधि तक आपको टीएसी सदस्य के रूप में नामित किया गया है । साथ ही बीएसएनएल प्रिपेड मोबाइल नंबर या लैंडलाइन नंबर देने का अनुरोध किया गया है । इधर भारत दुर संचार निगम बीएसएनएल के द्वारा श्री मंडल को टीएसी सदस्य मनोनीत किए जाने पर लोजपा रामविलास के क्ई प्रमुख नेताओं सहित गणमान्य लोगों ने श्री मंडल के निवास स्थान सरधोडीह गांव पहुंचकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दिया । 

बधाई देने वालों में लोजपा जिला अध्यक्ष जीवन सिंह , रुबैन कुमार सिंह , सिकंदरा के पुर्व लोजपा प्रत्याशी सुभाष पासवान , रविशंकर पासवान , पुर्व जिला अध्यक्ष मो० मोतीउल्लाह , किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज यादव , उप चैयरमेन जमुई के राकेश कुमार पासवान , जिला प्रधान महासचिव संतोष पासवान , युवा प्रदेश सचिव दिलीप पासवान , चकाई प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान , सोनो प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह के अलावा इजहार अहमद , नकुल ठाकुर , सुरेश दास , प्रितम मंडल , जगदीश मंडल , उमेश यादव , मुकेश बरनवाल , बरुण कुमार , रंजन ठाकुर , डॉ अवधेश कुमार , डॉ हरिनंदन मंडल , लटलु तुरी , रंजीत कुमार , व्यास कुशवाहा तथा बिनोद कुमार आदि मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!