गरीबों का मसीहा बने जमुई के डॉ हर्षवर्धन
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई स्थित इमरजेंसी हॉस्पिटल के संचालक डॉ हर्षवर्धन के द्वारा सारा फाउंडेशन नामक संस्था के सहयोग से सुदुर देहाती क्षेत्रों में बसने वाले गरीब तबके के लोगों के बीच जाकर नि: शुल्क इलाज करते हुए एक मिशाल कायम की हे । डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि जो इलाज पटना , दिल्ली ओर मुम्बई में जाकर किया जाता है , उन सभी बिमारियों का इलाज अब काफी कम खर्च में गरीब इलाकों में जाकर किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि जमुई के बड़े बड़े डाक्टरों का सहयोग लेकर सभी तरह के मरीजों का इलाज किया जायेगा । साथ ही छोटे-छोटे बच्चों को होने वाली विभिन्न प्रकार के बिमारियों के अलावा हार्ट अटेक वाली मरिजों का इलाज भी अब जमुई में किया जायेगा ताकि वैसे मरिजों का विशेष इलाज के लिए अब बाहर जाना नहीं पड़े । ऐसे में डॉ हर्षवर्धन की यह पहल जिले वासियों के लिए निश्चित रूप से मिशाल साबित होगी तथा गरीबों के लिए डॉ हर्षवर्धन एक मसीहा के रूप में होंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!