Breaking News

पुराने वार्ड सचिव संघ की होगी बैठक जिला अध्यक्ष ने दिया जानकारी


जमुई / सोनो से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

चार सितंबर 2022 दिन रविवार को समय 11 बजे सरकारी बस डिपो जमुई में पुराने वार्ड सचिव संघ की एक बैठक जिलाध्यक्ष परशुराम ताँती के नेतृत्व में रखा गया है । इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष कामदेव कुमार एवं प्रदेश सचिव सिकंदर कुमार उपस्थित रहेंगे । बैठक की जानकारी जिला अध्यक्ष परशुराम तॉती ने देते हुए बताया कि नये सरकार की गठण के पश्चात पुराने वार्ड सचिवों में उम्मीद किरण जग उठी है । क्योंकि प्रदेश कमिटी की टीम पिछले 25 अगस्त 2022 को बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात किये । जिस पर माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने अस्वासन दिया कि आपलोग धैर्य रखें , आपलोगों की मांग अवश्य ही पुर्ण होगा । उनके द्वारा मिली आश्वासन के बाद सम्पूर्ण बिहार के पुराने वार्ड सचिवों में उम्मीद की किरण जग गई हे , लिहाजा सम्पूर्ण बिहार के वार्ड सचिवों के द्वारा पुनः संघ की मजबूती के लिए जिलावार बैठक किया जा रहा है । श्री तॉती ने जमुई जिले के समस्त पुराने वार्ड सचिवों को इस बैठक में भाग लेने की अपील की है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!