Breaking News

सर्प दंश से एक बच्ची की मौत


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

जमुई जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैशो फरका गांव में बिशैले सर्प के काटने से एक बच्ची की मौत हो गई है । कैशो फरका गांव निवासी मोहन पंडित के 12 वर्षिय पुत्री पुष्पा कुमारी अपने घर में खेल रही थी तभी अचानक एक बिशैले सर्प ने काट लिया , जिस कारण उसकी मौत हो गई है । आनन फानन में बच्ची को इलाज के लिए सोनो ले जाया जाने लगा , लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । इधर सर्प दंश के बाद आये एक तांत्रिक ने उक्त बिशैले सर्प को घर में ही बरामद कर लिया और डब्बे में बंद कर दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!