कॉलेज का सीसीटीवी कैमरा बंद कर बी० फॉर्म की परीक्षा में ली जा रही मोटी रकम
जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
मुंगेर विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई डीएसएम कॉलेज झाझा में विगत दिनों प्राचार्य प्रो० अलाउद्दीन के द्वारा सीसीटीवी कैमरा बंद कर बी० फार्मा की परीक्षा ली जा रही थी, जिसमें मोटी रकम लेकर वृहद पैमाने पर घालमेल का मामला प्रकाश में आया था।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन और राजभवन को उक्त मामले की निष्पक्षता से जांच कर आवश्यक कार्यवाही को लेकर ईमेल के माध्यम से आवेदन भेजा था जिस पर राज्य भवन के द्वारा इस घालमेल की कड़ी जांच के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिय।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर महाविद्यालय के निरीक्षण हेतु भेजा, जिसमें कुलपति प्रो० श्यामा राय के द्वारा संज्ञान में लेते हुए प्राचार्य मो० अलाउद्दीन को बर्खास्त किया गया और नए प्रभारी प्राचार्य के रूप में डॉ० अजफर शमशी को मनोनीत किया गया।
नए प्रभारी प्राचार्य का अभाविप के जिला संयोजक सूरज वर्णवाल, छात्रा अंजनी पंडित के साथ साथ अभाविप कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया तथा महाविद्यालय के नाम 14 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने का मामला उठाया,ताकि झाझा का विकास सुनिश्चित हो सके।
डीएसएम कॉलेज में गणित के विभागाध्यक्ष तथा अभाविप झाझा के नगर उपाध्यक्ष प्रोफेसर राकेश पासवान ने कहा कि डॉ शमशि सर के नेतृत्व में महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर विशेष बल दिया जाएगा ताकि महाविद्यालय की खूबसूरती को चार चांद लगाया जा सके। महाविद्यालय में बंद पड़े साइंस डिपार्टमेंट को भी माननीय कुलपति प्रो श्यामा राय से बात कर खुलवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि बच्चों को सुचारू रूप से पढ़ाई मुहैया कराया जा सके।
विद्यार्थी परिषद के नगर कार्यकारिणी सदस्य हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित व राष्ट्र हित में कार्य करती आ रही है। महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं के अविलंब निष्पादन हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् आग्रह करती है ताकि दूरदराज से आने वाले छात्र छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ सहज उपलब्ध किया जा सके।
मौके पर प्रो रमाशंकर सिंह, प्रो० ईश्वर पासवान, कार्यालय मंत्री विशाल पासवान, नगर कार्यकारिणी सदस्य धनंजय यादव, विकास कुमार, राजेश कुमार, सनोज यादव, मनजीत हर्ष,पायल शर्मा ,अंजनी कुमारी, तन्नु कुमारी,खुशबू कुमारी,आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!