Breaking News

ऑटो चालक संघ की बैठक आयोजित, विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ जमुई के द्वारा कन्या मध्य विद्यालय सोनो के प्रांगण में जिला अध्यक्ष नकुल सिंह की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई । जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट के राष्ट्रीय सचिव श्री राजकुमार झा उपस्थित हुए । बैठक में मौजूद ऑटो संघ के जिला सचिव भरत मंडल ने ऑटो चालकों की मुलभुत समस्याओं को विस्तार पूर्वक बताया । 

जिसमे बीना परमिट ई रिक्शा का लंबी दूरी तक परिचालन होना , स्टेंड के अभाव में ऑटो वाहनों को सड़क के किनारे पार्किंग करना , ऑटो चालकों का मुलभुत सुविधा की कमि होना इत्यादि विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर ऑटो चालक संघ की एक कमिटी जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी के पास डेलीगेशन के लिए दी गई मंजूरी की जानकारी दी गई । राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार झा के द्वारा इन सभी समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । साथ ही भारत सरकार की नई निति 2019 की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई ।

 मौके पर मौजूद ऑटो चालकों ने बताया कि हमारे साथ भुखमरी की नौबत पैदा हो गई है , क्योंकि एक तरफ जहां महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है तो दुसरी तरफ जिला प्रशासन के द्वारा ऑटो चालकों पर शोषण । बैठक में मौजूद सभी ऑटो चालकों ने एक स्वर में जिला प्रशासन से गुहार लगाया कि हमारी समस्या का समाधान अविलंब किया जाय अन्यथा हम सभी ऑटो चालक उग्र आंदोलन की ओर बढ़ने पर विवश हो जायेंगे । बैठक में जिला कोषाध्यक्ष शिशुपाल , प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद सिंह के अलावा दीपक कुमार , गौरव‌ सिंह राठौर , बैनी यादव , कासी राय , अरुणदेव राय , मनोहर सिंह तथा करण कुमार आदि मौजूद थे ।

ज्ञात हो कि आयोजित बैठक के बाद सभी चालक अपनी अपनी ऑटो का परिचालन दिनभर बंद रखा जिस कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!