पिकअप भान के साथ बाइक की टक्कर, तीन घायल
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत शरोन पंचायत स्थित जम्हरा मोड़ के समीप पिक अप भान के साथ बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई , जिसमे बाइक सवार सभी तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए । स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रैफरल अस्पताल चकाई भेजा गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बैहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर रैफर कर दिया गया है । घायलों की पहचान झारखंड प्रदेश के जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत दुम्मा गांव निवासी सुरज तुरी , रवि तुरी एवं भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के डुमरबकी गांव निवासी संतोष तुरी के रूप में की गई है । ये सभी बाइक पर सवार होकर डुमरबकी से जमुआ जा रहा था तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रही पिक अप सवारी भान ने जबरदस्त टक्कर मार दी । बताया जाता है कि टक्कर के बाद पिक अप भान ने बाइक को घसीटते हुए तकरीबन एक किलोमीटर दुर तक ले गया । वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चकाई पुलिस ने मामले की तहकीकात में जुट गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!