Breaking News

समाहरणालय जमुई मे शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन


जमुई / सोनो से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

जमुई समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जहां पर जिला पदाधिकारी श्री सिंह ने देश के पुर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती समारोह के शुभ अवसर पर उनके तेल चित्र पर फुल माल्यार्पण किया ।‌ आयोजित समारोह में डी० एम० श्री सिंह ने शिक्षा जगत में बैहतर कार्य करने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । इसके पुर्व देश के पुर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तेल चित्र के समक्ष द्विप प्रज्वलित कर सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा पुष्प अर्पित करते हुए नमन ओर वंदन किया गया । समारोह को संबोधित करते हुए डी० एम० श्री सिंह ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन 1962 में जब वे राष्ट्रपति बने थे तब कुछ शिष्य ओर प्रशंसक उनके पास गए थे । उन्होंने उनसे निवेदन किया था कि वे उनके जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना चाहते हैं । तब उन्होंने कहा था कि मेरे जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने से निश्चय ही में अपने को गौरवान्वित महसूस करुंगा । तब से प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को संपुर्न देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!