मुख्यमंत्री सड़क योजना पर लग रहा ग्रहण, सभी दावे खोखले साबित
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिला अंतर्गत सोनो एवं झाझा प्रखंड से जुड़ने वाली रक्तरोहनियां गांव से चित्तोचक गांव तक की सड़कें बड़े बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है । उक्त सड़क पर आवागमन करने वाली छोटी बड़ी वाहनो को मां के गर्भ में पल रही शिशुओं की तरह संभालकर चलाना पड़ रहा है । क्योंकि रक्तरोहनियां गांव से चित्तोचक गांव तक तकरीबन चार किलोमीटर लंबी सड़कों की स्थिति इतनी भयावह बनी हुई है कि कोई भी छोटे बड़े वाहनों के चालकों द्वारा जरा सा भी मिस्टेक हुआ या थोड़ा सा भी तैज गति से चलाने का प्रयास किया तो कभी भी एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है । उक्त सड़क ना सिर्फ बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है बल्कि सड़क में लगे सभी मैटेरियल उखडकर तैज पानी में बह कर गायब हो गए । बताया जाता है कि जब भी चुनाव का समय आता है तो सभी प्रतिनिधियों और नेताओं द्वारा यह कहा जाता है कि चुनाव जितने के बाद सबसे पहले इस सड़क का मरम्मती कार्य करवायेंगे , लेकिन चुनाव जितने के बाद वे इस गांव की ओर झांकना तक मुनासिब नहीं समझते । लिहाजा इस जर्जर सड़क की हालत पर स्थानीय लोग आंसू बहाने पर मजबुर हैं । लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव श्री संजय कुमार मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार बिहार सरकार का दावा पुरे बिहार में सड़क निर्माण कार्य की आपूर्ति झुठी और खोखला साबित हो रही है । उन्होंने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद माननीय चिराग पासवान से जर्जर हो चुके इस सड़क की मरम्मती कार्य को कराने के लिए अवगत कराने की बात कही । श्री मंडल ने सांसद चिराग पासवान के द्वारा जल्द ही जर्जर हो चुके इस सड़क का मरम्मती कार्य पुर्ण कराने का आश्वासन लोगों को दिये ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!