स्व: उमाकांत पांडेय की प्रथम पुण्य तिथि धुमधाम से मनाई गई
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
( चकाई की पूर्व विधायिका श्रीमति सावित्री देवी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने स्व: उमाकांत पांडेय के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की )
आदर्श ग्राम पंचायत दहियारी के बटिया बाजार निवासी स्व: उमाकांत पांडेय की प्रथम पुन्य तिथि उनके सुपुत्र श्री मिथलेश पांडेय के द्वारा अपने निवास स्थान बटिया मे रविवार को धुमधाम से एवं हर्षोल्लास पुर्वक मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ स्व: उमाकांत पांडेय की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया । पुष्पांजलि अर्पित करने वालों मे चकाई के पूर्व विधायिका श्री मति सावित्री देवी , झामुमो नेता सह केंद्रीय समिति सदस्य ओंकारनाथ बरनवाल , बिडी मजदुर संघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह सरपंच संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष दीनदयाल बरनवाल के अलावा समाज सेवी प्रहलाद प्रसाद बरनवाल , बसंत प्रसाद बरनवाल , ललन बरनवाल , बलभद्र बरनवाल , दहियारी पैक्स सुगदेव प्रसाद यादव , लल्लू बरनवाल , बिनोद बरनवाल , कांग्रेस नेता इश्वरचंद्र बरनवाल , दहियारी पंचायत के मुखिया भीम रजक तथा मुकेश पाण्डेय , सुरेश पांडेय , पवन पांडेय , रविंद्र पांडेय , रोहित पांडेय , लक्षमीकांत पांडेय , शंकर पांडेय , संतोष पांडेय , चंकी पांडेय तथा समस्त ब्राह्मण परिवार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल थे । पुन्य तिथि के मौके पर स्व: उमाकांत पांडेय के बड़े सुपुत्र श्री मिथलेश पांडेय एवं छोटा सुपुत्र श्री सुरेश पांडेय के द्वारा आगंतुक अतिथियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों को भोजन कराया गया है । कार्यक्रम में उपस्थित मिथलेश पांडेय एवं सुरेश पांडेय ने संयुक्त रूप से कहा कि मेरे पिता स्व: उमाकांत पांडेय की मनाई जा रही प्रथम पुन्य तिथि को सफल बनाने के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है , उन्होने बताया कि पिता की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं उनकी याद को सदैव बरकरार रखने के लिए पुन्य तिथि मनाई गई है । साथ ही उनके पुन्य तिथि के मौके पर रात्री प्रहर महेश्वरी गांव निवासी प्रसिद्ध जागरण कलाकार श्री मुकेश पाण्डेय के द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!