Breaking News

मानव सेवा संघ झाझा के द्वारा गरीबों के बीच पका हुआ भोजन वितरित


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

प्रत्येक शनिवार की भांति इस शनिवार को भी मानव सेवा संघ झाझा की ओर से सेंकड़ों गरीबों के बीच शुद्ध पका हुआ भोजन वितरण किया गया । रेलवे स्टेशन झाझा स्थित टोटो स्टेंड पर पहुंचे समाज सेवी घनश्याम गुप्ता , पुर्व कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार के अलावा श्याम सुन्दर पासवान , प्रशांत साव , रामविलास पासवान , ब्रह्मदेव यादव , सुबोध शर्मा , बिजय कुमार साव आदि लोगों ने इस भोजन वितरण कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई । बताया गया है कि आज का भोजन सामग्री की सभी व्यवस्था दुर्गा मंदिर झाझा के श्री संजय कुमार साव के द्वारा किया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!