Breaking News

कैशोपुर गांव में डायरिया का प्रकोप, एक घर से पांच लोग आक्रांत


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत कैशोपुर गांव में इन दिनों डायरिया नामक बिमारी अपना पॉव पसारना प्रारंभ कर दिया है। जहां पर एक ही परिवार से आधी दर्जन लोग इस बिमारी पिड़ीत हैं वहीं एक नौ वर्षिय बच्चे की मौत हो गई है । डायरिया से पीड़ित परिवारों में कैशोपुर गांव निवासी 35 वर्षीय अनंत कुमार यादव , 9 वर्षिय मन्नु कुमार , 10 वर्षिय बॉबी कुमारी एवं 4 वर्षिय मंटु कुमार शामिल हैं । जिसमे 9 वर्षिय मन्नु कुमार के मौत डायरिया से हो गई है । कैशोपुर गांव में डायरिया बिमारी फैलने व एक बच्चे की हुई मौत की सूचना पाकर सरकारी अस्पताल झाझा की टीम कैशोपुर गांव पहुंचे और डायरिया से पीड़ित सभी मरिजों का इलाज करते हुए आवश्यक औषधियों का वितरण किए ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!