Breaking News

महिनों से बंद प्राथमिक मकतब बरमानी का हाल बेहाल, बच्चों की शिक्षा पर लगा ग्रहण


जमुई / सोनो से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

जमुई: बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए जहां सरकार लाखों रुपए प्रत्येक विधालय में खर्च कर रही है , वहीं जमुई जिले के सोनो प्रखंड छेत्र के विद्यालयों पर नजर डालें तो दर्जनों विधालयों पर महिनों पुर्व से लगातार ताला लटकी हुई दिखाई देगी । सोनो प्रखंड के रजौन पंचायत अंतर्गत बसने वाले बैहद गरीबी में जीवन यापन करने वाले बच्चों के लिए बरमानी नामक गांव में एक प्राथमिक मकतब संचालित है , जिसका संचालन कर्ता सह प्रभारी प्रधानाध्यापक शम्स कुमार हैं , लेकिन वे उक्त मकतब में पिछले कई महीनों पुर्व से झांकने तक नहीं गये । जिस कारण उक्त विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले बरमानी तथा मोहनाडीह गांव के बच्चे तथा उनके अभिभावकों में काफी रोष व्याप्त है । बच्चों को मिलने वाली एम डी एम भोजन की बात पर बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि जब विधालय में ताला लटकी हुई है तो बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने की बात करना ही बेकार है । अभिभावकों ने बताया कि मकतब के प्रभारी प्रधानाध्यापक शम्स कुमार से विधालय खोलने से संबंधित बात करने पर उसने धमकी देते हुए कहता है कि आपको जहां जाना है जाओ , शिक्षा विभाग के सभी कर्मी ओर पदाधिकारी हमारे साथ है । महिनों दिन से लगातार विधालय का बंद रहना यह स्पष्ट प्रतित होता है कि कहीं ना कहीं उपरी पदाधिकारियों की मिली भगत अवश्य ही हे । साथ ही चिंता जनक विषय यह है कि बच्चों की शिक्षा तो दुर बच्चों को मिलने वाली महिने भर का एमडीएम का राशन जाती है तो कहां जाती है । इस संबंध में शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास से जानकारी प्राप्त करना चाहा , लेकिन उनकी मोबाइल स्विच ऑफ बताया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!