Breaking News

नगर पालिका चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया कार्य शुभारंभ


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में खबरनबीसों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है । जमुई नगर परिषद और सिकंदरा नगर पंचायत का चुनाव प्रथम चरण में कराया जाना है । इस चरण में 10 अक्टूबर को जमुई नगर परिषद और सिकंदरा नगर पंचायत के लिए वोट डाले जाएंगे । मतों की गणना 12 अक्टूबर को होगी । चुनाव से सम्बंधित अधिसूचना जारी होने के साथ ही जमुई नगर परिषद और सिकंदरा नगर पंचायत क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है । झाझा नगर निकाय का चुनाव तकनीकी कारणों से बाधित हो गया है । इसके लिए चुनाव की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी । जिला प्रशासन सम्बंधित चुनाव को लेकर मुस्तैदी से तैयार है । उन्होंने आगे कहा कि एसडीएम अभय कुमार तिवारी जमुई नगर परिषद के लिए निर्वाची पदाधिकारी नामित किए गए हैं वहीं वरीय उप समाहर्त्ता भारती राज सिकंदरा नगर पंचायत की रिटर्निंग ऑफीसर होंगी । केकेएम कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है । जमुई नगर परिषद और सिकंदरा नगर पंचायत के वोटों की गिनती यहीं पर कराई जाएगी । नगर निकाय चुनाव में पिंक और मॉडल बूथ बनाए जाएंगे । पिंक बूथ पर केवल महिलाओं को ही मतदान की सुविधा मुहैया कराई जाएगी । यहां मतदान कर्मी भी महिला ही रहेंगी । इस बूथ पर आधी आबादी को विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । नगर निकाय चुनाव में मॉडल बूथ भी बनाए जाएंगे । पात्र मतदाताओं को यहां बैठने की सुविधा दी जाएगी । मॉडल मतदान केंद्र पर वोटर सेल्फी पॉइंट के अलावे अन्य प्रकार की सुविधा का लुफ्त उठा सकेंगे । नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत जमुई नगर परिषद के कुल 30 वार्डों में 71720 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे , वहीं सिकंदरा नगर पंचायत के लिए गठित कुल 12 वार्डों में 11745 वोटर नामित बूथों पर वोट डालेंगे ।

     जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक जमुई नगर परिषद और सिकंदरा नगर पंचायत चुनाव के लिए शनिवार यानी 10 सितंबर से नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो गया है । पात्र अभ्यर्थी 19 सितंबर तक नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे । दाखिल किए गए नामजदगी के पर्चों की संवीक्षा 20 और 21 सितंबर को की जाएगी । अभ्यर्थिता वापसी की तिथि 22 से 24 सितंबर मुकर्रर की गई है । अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची 25 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी और इसी दिन प्रतीक आवंटित किए जाएंगे । जमुई नगर परिषद और सिकंदरा नगर पंचायत के चुनाव के लिए 10 अक्टूबर को सुबह 07: 00 बजे से अपराह्न 05 : 00 बजे तक वोट डाले जाएंगे । सम्बंधित नगर निकाय द्वय के मतों की गणना 12 अक्टूबर को कराई जाएगी । 

  समाहर्त्ता ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर नामित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है । चुनाव प्रक्रिया के दरम्यान किसी प्रकार की चूक न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है । स्वच्छ , स्वतंत्र , शांतिपूर्ण , भयमुक्त और पारदर्शी चुनाव के लिए जिला प्रशासन सजग और सचेत है । बोगस वोटिंग को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे । संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिंहित कर वहां सुरक्षा का खास प्रबंध किया जाएगा । नामित मतदान केंद्रों पर भी पुलिस के जवान बड़ी संख्या में तैनात किए जाएंगे । प्रतिनियुक्त अधिकारी और कर्मी मतदान केंद्रों पर निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन करेंगे । असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा । धनबल पर पूरी तरह रोक रहेगी । सोहदों को भी सबक सिखाया जाएगा । अफवाह फैलाने वालों पर खास निगाह रखी जाएगी । मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए पात्र मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा ताकि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें ।

    उन्होंने समाज के हर तबके के लोगों से अपील करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने में यथोचित सहयोग दें ।

   जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!