भुमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, दर्जनों लोग घायल
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
भुमि विवाद में गिधोर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों के कुल एक दर्जन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए । सभी घायलों को इलाज के लिए जमुई सदर भेज दिया गया है । इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि घायलों में तीन व्यक्तियों की हालत नाज़ुक बनी हुई है । मारपीट में घायल एक पक्ष के श्रीकांत यादव ने बताया कि पिता के श्राद्ध कर्म में पुछताछ नहीं करने के कारण दुसरे पक्ष के लोगों ने बिना वजह मारपीट करने लगा जिसमें कुलदीप यादव , श्रीकांत यादव एवं चाचा और चाची सहित कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए , जिसमे सभी घायलों में दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है । वहीं दुसरे पक्ष के अरुण यादव ने बताया कि एक पक्ष के सभी लोगों ने आकर बिना वजह हमलोगो के साथ झगड़ा करने लगा और लाठी डंडे से हमला कर दिया जिसमे क्ई लोग घायल हो गए हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!