डीलर द्वारा उपभोक्ताओं को अनाज नहीं मिलने पर सोंपा गया आवेदन
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जन वितरण प्रणाली के दुकानदार ( डीलर ) द्वारा कार्ड धारी उपभोक्ताओं को जन वितरण का अनाज नहीं देने का आरोप लगाते हुए डीलर पर कार्रवाई करने के लिए एक आवेदन खाद्ध एवं उपभोक्ता विभाग बिहार सरकार पटना के प्रधान सचिव , जिला आपूर्ति पदाधिकारी जमुई , अनुमंडल पदाधिकारी जमुई एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनो को दी गई है । दिये गये आवेदन में जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत महेश्वरी गांव निवासी स्व: दिवाकर सिंह का पुत्र रवि सिंह ने निवेदित करते हुए कहा है।
कि महेश्वरी गांव के डीलर द्वारा ग्राम के आम जनता को जन वितरण दुकान से मिलने वाली राशन उचित मूल्य पर आपुर्ति नहीं करते हैं साथ ही माप तौल में भी कम देते हैं , जिसकी शिकायत करने पर धमकी देते हुए कहा जाता है कि जो मुल्य हम बता रहे हैं उसी किमत पर राशन लेना होगा अन्यथा तुम लोगों को जहां जाना है जाओ , तुमलोग हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है । आगे लिखा गया है कि डीलर का कहना है कि
मुझे भी माप तौल मे विभाग से ही कम दिया जाता है इसलिए हम भी कम देंगे । एक दुसरी आवेदन में गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रही महेश्वरी गांव स्थित वार्ड नंबर 9 की एक विधवा महिला कांति देवी ने गांव के एक डीलर कैलाश सिंह पर राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए उपर वर्णित सभी जगहों पर कार्रवाई हेतु दर्जनों ग्रामीणों के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन भेजी गई है । आवेदन में कांती देवी ने कहा है कि हमारे राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम अंकित है । जिसकी कार्ड संख्या 10360090179013600063 / 101595034 हे । लेकिन डीलर कैलाश सिंह के द्वारा पुर्व में दिनांक 12 अगस्त को जन वितरण प्रणाली से राशन मिला , उसके बाद से डीलर द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है । साथ ही डीलर पर माप तौल में कम देने तथा सरकार द्वारा निर्धारित मुल्य से अधिक किमत वसुलने का आरोप लगाया गया है । आगे कहा गया है कि आपत्ति करने पर धमकी दिया जाता है कि जहां जाना है जाओ हमारा कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं है । गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाली इस महिला ने अविलंब कार्रवाई करने एवं उचित मूल्य तथा पक्की माप तौल पर अनाज मुहैया करवाने की मांग की है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!