विधुत की चपैट में एक व्यक्ति की मौत, विभाग के विरुद्ध ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जमुई / सोनो से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
झाझा थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव निवासी 50 वर्षिय नथुनी मंडल की मौत विधुत की चपैट में आने से हो गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार नथुनी मंडल रविवार को धान के खेतों में खाद्ध डालने के लिए घर से निकला था , तभी अचानक खेतों पर पहुंचने से पहले ही खेतों पर पुर्व से गिरा पड़ा विधुत की एक तार की चपैट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई । मौत के बाद ग्रामीणों ने विधुत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमुई झाझा मुख्य मार्ग एन एच 333 पर एकडारा चोक के समीप मार्ग अवरूद्ध कर वाहनों का परिचालन बाधित करते हुए विधुत विभाग पर कार्रवाई करने तथा मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा राशि दिलाने की मांग करने लगे । सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची झाझा पुलिस ने जाम पर डटे ग्रामीणों को समझाते हुए मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन पर जाम में फंसे वाहनों को मुक्त कराया । इधर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर भेज दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!