Breaking News

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत मंदिरों में किया गया सफाई


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
 

 लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण में हमारा स्वच्छ सुंदर गांव अभियान के तहत दहियारी पंचायत के मुखिया श्री भीम रजक की अध्यक्षता में रविवार को सफाई अभियान चलाया गया । इस अभियान की शुरुआत जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत बटिया बाजार से सटे पठारी भागों में बसा प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदिर परिसर एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर तथा माता दुर्गा मंदिर के प्रांगण से की गई है । मौके पर उपस्थित मुखिया श्री भीम रजक ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण में अपनी पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए एवं सुंदर गांव बनाने के लिए सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया है । इस दौरान सफाई अभियान में मुखिया भीम रजक के साथ शामिल सभी वार्डो के वार्ड सदस्य एवं स्वच्छता कर्मियों ने अपने अपने हाथों में झाड़ू लेकर बाबा झुमराज मंदिर , पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं दुर्गा मंदिर परिसर की सफाई करते हुए तकरीबन एक किलोमीटर दुर बाबा झुमराज मोड़ होते हुए बटिया बाजार तक की सफाई किया । सफाई अभियान में मुखिया भीम रजक के साथ प्रवैक्षक रवि कुमार सिंह के अलावा उप मुखिया सौनु बरनवाल , वार्ड सदस्य सैवुन खातुन , वार्ड सदस्य प्रतिनिधि दिनदयाल यादव , वार्ड सदस्य लुटन राय के अलावा सावित्री देवी , ममता देवी , संगीता मरांडी , रविया देवी , राम मरांडी , अर्जुन रविदास , चुड़का मरांडी , टुना यादव , मनोज रविदास , जगदीश राना , मुकेश यादव , फोगली देवी तथा लालु पुझार आदि स्वच्छता कर्मी शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!