हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस से जप्त की गई शराब
जमुई: झाझा जीआरपी को लगातार मिल रही है सफलता, शराब माफिया पर झाझा जीआरपी का टूट रहा है कहर। आज गाड़ी संख्या 13019 हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस के इंजन से थर्ड बोगी के शौचालय से एक झोला शराब पकड़ी गई। जिसमें 375 मिलीलीटर का लैला लिखा हुआ, 20 बोतल शराब बरामद की गई साथी 180, मिलीलीटर का 49 बोतल शराब साथ ही 300 मिलीलीटर का रॉयल झारखंड लिखा हुआ 15 शराब की बोतलें बरामद की गई। वही प्रशासन ने बताया कि शराब को जप्त किया गया है साथ ही शराब तस्करों पर पैनी नज़र बनी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!