Breaking News

जनपद लखीमपुर खीरी में संत रामपाल जी महाराज के 72 वे अवतरण दिवस के अवसर पर विभिन्न उत्सव का होगा आयोजन


जनपद लखीमपुर खीरी कृष्णा अवस्थी की रिपोर्ट

लखिमपुर खीरी: दिनांक 08.09.2022 को तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज के 72 वें आवरण दिवस के अवसर पर दिनांक 06.09.22 से 08.09.2022 (तीन दिन ) तक तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में, संत गरीब दास जी महाराज के सद्ग्रंथ की अमृतवाणी का अखंड पाठ व अखंड भंडारा (देशी घी) का आयोजन सतलोक आश्रम वेदखेड़ी (नजदीक झिंझाना) जिला शामली (उत्तर प्रदेश) में किया जा रहा है दिनांक 07.09.2022 को दहेज मुक्त विवाह व रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

यह जानकारी जिला लखीमपुर खीरी के जिला कार्डिनेटर रवि कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परमेश्वर कबीर साहेब ने सन 1398 से 1518 तक 120 वर्ष काशी (बनारस) उत्तर प्रदेश में आध्यात्मिक भक्ति देकर मोक्ष का मार्ग बता रहे हैं तथा समाज में फैली सामाजिक बुराइयों जैसे सभी प्रकार के नशे से छुटकारा कराना, दहेज प्रथा का सामूल विनाश करना, रिश्वत खोरी दूर करना, कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई छुड़ा कर तथा भक्ति मार्ग देकर साधकों को विभिन्न प्रकार की असाध्य बीमारियों से छुटकारा दिला रहे हैं  अतः इस पावन अवसर पर संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों द्वारा आप सर्व सम्मानित मानव समाज को धार्मिक विशाल  भंडारा में 06. से 08 सितंबर 2022 तक सतलोक आश्रम वेदखेडी शामली में सादर आमंत्रित किया जाता है , निशुल्क भंडारा में प्रसाद ग्रहण करके पुण्य के भागी बने।

संत रामपाल जी द्वारा लिखित पुस्तक जीने की राह जो कि विश्व की सर्वाधिक पढ़ी जाने वाली पुस्तक है को प्राप्त करने के लिए 8193819381 पर नाम पता मैसेज करें।

1 टिप्पणी:

  1. #SantRampalJiMaharaj

    संत रामपाल जी महाराज को भविष्यवक्ता उनके जन्म से पहले ही अपनी दिव्य दृष्टि से देख पा रहे थे।

    संसार के अनेकों भविष्यवक्ताओं ने कहा है कि भारत में जन्मे एक संत के ज्ञान को भारत में रोकना नामुमकिन हाेगा और धीरे धीरे उनका ज्ञान पूरे संसार में फैलेगा, वही तारणहार संत होगा।
    आज संत रामपाल जी महाराज जी का ज्ञान पूरे विश्व में बड़ी तेज़ी से फैल रहा है।
    3 Days left for Avataran Diwas

    जवाब देंहटाएं

Type you comments here!