हत्या और अपहरण मामले में संलिप्त हार्डकोर नक्सली बबलू यादव गिरफ्तार
लखीसराय संवाददाता अभय कुमार की रिपोर्ट
लखीसराय जिले में गुप्त सूचना के आधार पर 32 बी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डी कंपनी बन्नूबगीचा कैंप के निरीक्षक शेखर कुमार एवं चानन थानाघ्यक्ष रूबी कांत कच्छप, एसआई अमित कुमार के संयुक्त कार्रवाई में संग्रामपुर गांव से हत्या और अपहरण मामले में संलिप्त हार्डकोर नक्सली बबलू बबलू यादव पेसर नागो यादव को गिरफ्तार किया गया इससे पुलिस गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है बबलू यादव पर कवैया थाना क्षेत्र के बाजार समिति निवासी पप्पू साव के पुत्र की हत्या कर बासकुण्ड डैम में फेंके जाने के मामले में भी शामिल रहने का आरोप है। चानन थाना कांड संख्या 13/22 में भलूई पंचायत के अंतर्गत महुलिया गांव से रामजी यादव व उनके पुत्र को नक्सलियों ने बीते 25 जनवरी 2022 की रात को अपहरण कर लिया गया था। इसमें पिता को रास्ते से ही छोड़ दिया गया और पुत्र को अपने साथ जंगल में गए थे, जहां 2 दिन बाद उसे फिरौती लेकर छोड़ दिया गया था। इस मामले में भी बबलू यादव के शामिल रहने का आरोप है। बबलू यादव टाउन थाना क्षेत्र के मोरमा पंचायत के पतनेर गांव का निवासी है। जो अपने ननिहाल चानन थाना क्षेत्र के महुलिया गांव में बस गया है जिससे पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!