Breaking News

फील्ड वर्क में छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के सीखे गुर


नालंदा संवाददाता:
पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यशाला के अंतिम दिन प्रशिक्षु विद्यार्थियों को फील्ड वर्क के लिए स्थानीय सुभाष पार्क और हिरण्य पर्वत ले जाया गया। जहां शोधार्थी मनु मंजुला और पक्षी विशेषज्ञ राकेश कुमार ने छात्रों को विषद जानकारी दी।

मनु मंजुला ने हमारे आसपास पाए जाने वाले कीड़े और पतीगे से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने तितलियों की पर्यावरण और कृषि कार्य में उसकी अहमियत को बताई। आद्रभूमि और जलीय परितंत्र पर विद्यार्थियों ने अपना ज्ञान का विस्तार किया। मनु मंजुला ने कहा कि इतनी संख्या में लड़कियों को पर्यावरण से जुड़कर कार्य करते हुए देखकर खुशी हो रही है, कि अब लडकियां भी इस क्षेत्र में आगे आगे आ रही है।


वहीं पक्षी विशेषज्ञ राकेश कुमार ने पक्षियों से जुड़ी कई जानकारी दी। जिनमे घोंघील,पनकौवा,बुलबुल,सामान्य मैना,बगुला के अलावे अन्य पक्षियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि जब हम जंगलों में कार्य करने जाते हैं तो किन किन बातों को ध्यान रखना चाहिए नही तो एक छोटी सी गलती जानलेवा हो सकती है।

छात्रा आइरिश वर्मा ने कहा कि हमसब को फील्ड वर्क करके जमीनी स्तर पर प्रकृति को समझने और जानने का अवसर मिला। हम लोग कई चीजों से अनजान थे,इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए।


यह सात दिवसीय कार्यशाला भूगोल विभाग,नालंदा कॉलेज और गौरैया विहग फाउंडेशन के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। फाउंडेशन के निदेशक राजीव रंजन पाण्डेय ने कहा कि पर्यावरण से जुड़ी विस्तृत कार्यशाला जिले में पहली बार की जा रही है। ये बच्चे ज्ञान हासिल कर प्रकृति सेवक के रूप में भविष्य में कार्य करेंगे।

इस अवसर पर अर्पिता कुमारी,नीतू कुमारी,खुशबू कुमारी,स्नेहा कुमारी,धीरज कुमार,भावना कुमारी,पूजा कुमारी,संजीदा बनो के अलाबे अन्य छात्र मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!