स्मार्ट व्यक्तित्व हीं स्मार्ट शहर देगा: डॉ संध्या
नालंदा संवाददाता: इन दिनों जिले में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आम लोग चुनाव के रंग में रंगते नजर आ रहे हैं और हो भी क्यों न,बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी को और स्मार्ट बनाने के लिए जनता अभी से मन बना लिया है। आज जिले की प्रख्यात स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ संध्या कुमारी ने मेयर पद का पर्चा भरते हीं शहर वासियों में उत्साह दुगन हो गया।
इस मौके पर डॉ संध्या ने कहा कि वर्तमान में अपने शहर को स्मार्ट बनाना है तो जनप्रतिनिधि और जनता दोनो को स्मार्ट बनना होगा । मुझे बचपन से हीं आमलोगों का दुःख दर्द का एहसास होता आया है,इसलिए चिकित्सा पेशा को चुना। लेकिन ये अब नाकाफी साबित हो रहा है। समस्या धरातल पर है तो समाधान और लोगों की उच्च जीवन स्तर को उठाने के लिए जनता के बीच आना पड़ा। मेरे दरवाजे हमेशा से जरूरतमंदों के लिए खुले रहे हैं,अब जीत के बाद लोगों से जुड़कर शहर और आम लोगो के विकास के लिए कार्य करेगे।
सोहसराय के विकास कुमार ने कहा कि डॉ संध्या के टक्कर में कोई नहीं है। वो एक सुयोग्य उम्मीदवार है,इनकी जीत से शहर हीं नहीं जिले का नाम भी रौशन होगा,जिसके लिए नालंदा विश्व विख्यात है।
नामांकन के उपरांत विधायक सुनील कुमार व अन्य लोगो के साथ बाबा मणिराम के दर्शन कर आशीर्वाद भी प्राप्त किए।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!