पटना आरएमएस कॉलोनी कंकरबाग से 15 लोगो ने लिया जदयू की सदस्यता
पटना: आज दिनांक 04-09-2022 को जितेन्द्र कुमार सिंह
पटना महानगर JDU के श्रम तकनीकी प्रकोष्ठ अध्यक्ष जी के ऑफिस R.M.S काॅलनी पटना कंकड़बाग में JDU पार्टी में 15 लोगो ने सदस्यता लिए और जहानाबाद जिला के संजय चंद्रवंशी भोला जी को जितेन्द्र कुमार सिंह चंद्रवंशी जी के द्वारा पटना महानगर JDU श्रम तकनीकी प्रकोष्ठ का उपध्यक्ष बनाया गया है।
और चितरंजन कुमार चंद्रवंशी जी को पटना महानगर के सचिव बनाया गया है और क्रांति कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार जी को JDU का कार्यकरनी सदस्य बनाया गया है, संजय चंद्रवंशी भोला जी JDU के पुर्व जिला युवा उपध्यक्ष जहानाबाद के रह चुके है अब इनको पटना महानगर का उपध्यक्ष बनाया गया है इसके लिए इनको बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
जितेन्द्र कुमार सिंह ,JDU जिला अध्यक्ष श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ पटना महानगर कंकड़बाग
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!