Breaking News

महिलाएं ही संभालेगी चेयरमैन व उप चेयरमैन की कुर्सी


रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट

नोखा रोहतास) नगर परिषद नोखा मे एक बार पुनः महिलाये ही दोनों सीटों पर चेयरमैन एवं उप चेयरमैन का चुनाव मैदान में राज्य निर्वाचन आयोग ने नोखा नगर परिषद दोनों सीटें अनारक्षित महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया है और इन दोनों पदों पर महिलाएं ही उम्मीदवार बनेगी राज्य निर्वाचन आयोग के इस घोषणा के साथ हैं भाई सोशल मीडिया वं बैनर पोस्टरों से अपनी दावेदारी फेश करने वाले पुरुषों को अरमान पर पानी फिर गया! आपको बता दें कि लिस्ट जारी होते हैं चेयरमैन एवं उप चेयरमैन के लिए प्रत्याशी लोगों के बीच जाकर मिलजुल रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!