भूमि विवाद का किया गया निपटारा
रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास)नोखा थाना परिसर में भूमि विवाद का निपटारा किया गया। प्रत्येक शनिवार को सीओ सुमन कुमार के अध्यक्षता में भूमि विवाद का मामले की सुनवाई होती है! सीओ सुमन कुमार ने बताया कि कुल तीन मामले पड़ा! था जिसमें तीनों का निष्पादन कर दिया गया! मौके एसआई जयराम वर्मा मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!