लक्की कोचिंग सेंटर दावथ के छात्र छात्रा शैक्षणिक परिभ्रमण पर रवाना
रोहतास दावथ (डीएलएन 24) लक्की कोचिंग सेंटर दावथ के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण पर ले जाया गया। स्कूल परिसर से निकले परिभ्रमण दल को निर्देशक भरत प्रसाद गुप्ता ने झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने बताया कि परिभ्रमण दल में शामिल छात्रों को दर्शनीय स्थल मां मुंडेश्वरी मंदिर, शेरगढ़ किला, दुर्गावती जलाशय का परिभ्रमण कराते हुए उक्त सभी स्थलों के ऐतिहासिक, भौगोलिक व सांस्कृतिक महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जायेगी। वह परिभ्रमण दल के साथ शिक्षक निर्मल कुमार, पप्पू कुमार, सूरज कुमार गए है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!