सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड के जीविका कार्यालय में विदाई समारोह का हुआ आयोजन
वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट
सहदेई बुज़ुर्ग के बी पी आई यू कार्यालय में जीविका बी पी एम का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बारी बारी से सभी कैडर ने उपहार देकर सम्मानित किया। इस विदाई समारोह में विदाई से पूर्व बी पी एम नवीन रणबीर गौत्तम ने सभी कैडर एवम कर्मचारियों को साथ मिलकर और सामंजस्य के साथ सात साल तक संतोषजनक कार्य करने के लिए दिल से धन्यवाद दिया और अपने द्वारा किए गए कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठाकरईमानदारी से गरीबी उन्मूलन पर कार्य करें, ताकि हमारे बिहार के गरीब परिवार का गरीबी दूर हो। सभी को शिक्षित करना होगा, गरीब दीदी को रोजगार से जोड़े रखना है और जो छूटे हुए परिवार है उन्हें जोड़कर रोजगार देना है। साथ ही सभी जीविका कैडर को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए।
इस विदाई समारोह में मुख्य रूप से ए सी प्रीति कुमारी, एम आर पी एस जे वाई शमशेर अली खान, विश्वजीत कुमार, सुशीला देवी, रानी देवी, सी सी ममता कुमारी, मंजू कुमारी,पिंकी गाँधी, ज्योति कुमारी, रीमा कुमारी,गौतम कुमार, कार्यालय सहायक छोटेलाल कुमार, चन्दन कुमार, कुन्दन, अमोद,एम आर पी एच एन एस सुमन कुमारी, एम बी के जुलेखा खातुन, सुष्मिता कुमारी, मिथिलेश कुमार सिंह,सी एफ रूबी कुमारी,सी एम सोनी देवी, शारदा देवी,सोनी भारती, रीता सिन्हा, ममता कुमारी, रेणु कुमारी,रिंकू देवी,गुंजा देवी,विभा देवी, राहुल कुमार रजक, बैंक मित्रा आयुषी कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि सैंकड़ों कैडर उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!